जगदलपुर। वन परिक्षेत्र भानपुरी में वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 नग सागौन चिरान जप्त की गई है।
मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर आरसी दुग्गा के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को ग्राम मावली गुड़ा में वनमंडल अधिकारी बस्तर उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं उप वनमंडल अधिकारी इंद्र प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में उड़न दस्ता प्रभारी बुधराम साहू एवं भानपुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएल पांडे तथा वन विभाग की टीम ने रमेश बघेल पिता धनसिंह बघेल मावलीगुड़ा के घर में छापेमारी कर अंदर छुपा कर रखी गई अवैध सागौन चिरान लकड़ी जप्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पीओआर काटा गया। शनिवार को 48 नग चिरान 0.523 घन मीटर है और उसकी कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। छापेमारी में मुख्य रूप से वनपाल प्रवीण सिंह, ममता कश्यप, तारावती कोर्राम, बुदरु कश्यप, डोमूराम नेताम जयदेव मौर्य, हिरामन मंडावी एवं बीट फारेस्ट आफिसर अरुण नाग, योगेश रामटेके का सहयोग रहा।