0 छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय के लिए गौरवशाली क्षण!
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रदेश के प्रख्यात व्यापारी नेता अमर पारवानी को संगठन का राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन नियुक्त कर छत्तीसगढ़ को देशभर में एक नई पहचान दिलाई है।
कैट चेयरमैन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन तथा कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
भुवनेश्वर में आयोजित दो दिवसीय कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में, देशभर से आए 150 से अधिक वरिष्ठ व्यापारिक नेताओं की उपस्थिति में श्री पारवानी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा गया। इस ऐतिहासिक मौके पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीया, राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली सांसद प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्री पारवानी की अद्वितीय कार्यशैली, व्यापक व्यापारिक अनुभव और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के हितों की प्रभावशाली पैरवी ने प्रदेश को राष्ट्रीय व्यापारिक नक्शे पर मजबूत उपस्थिति दिलाई है।
अपने सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमर पारवानी ने कहा:
यह सम्मान मैं छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारियों को समर्पित करता हूं। यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि मेरे कंधों पर एक और बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं देशभर के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए और अधिक समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूं।
कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने श्री पारवानी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और नेतृत्व कैट के मिशन को और अधिक सशक्त करेगा तथा देशभर के व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।