सरपंच-ठेकेदार दोनों ने एक दूसरे को नक्सलियों से हत्या कराने की दी धमकी

0 ठेकेदार ने कहा सरपंच का हत्या कराना ओर जेल भेजना बड़ी बात नहीं
0 सरपंच ने कहा हमारी भी पहुंच नक्सलियों तक है यह मेरा इलाका है
0 दोनों का विवाद पुलिस तक पहुंचा, दोषी कौन?
जगदलपुर/ सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड के चिमलिपेन्टा सरपंच इरपा किस्टईया को सुकमा के एक ठेकेदार ने हत्या कर नक्सलियों के नाम का पर्चा फेंकने की धमकी दिया। इस मामले में सरपंच सामाजिक बैठक कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में हैं। उधर ठेकेदार ने भी सरपंच पर आरोप लगाया है नक्सलियों का करीबी बताकर ठेकेदार को भी जान से मारने की चेतावनी देने की बात कही। एक ओर सरकार जहां बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर प्रयास कर रही है तो वहीं दुसरी ओर बिहड़ों में निवासरत लोगों एवं ठेकेदार एक दूसरे को नक्सली के नाम पर हत्या कराने को आतुर है।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश की सरकार नक्सलवाद खात्मे को लेकर बिहड़ों में विशेष ऑपरेशन चला रखा है जिसके कारण नक्सली अब बैक फुट पर है लेकिन उन इलाकों के लोग नक्सली के आड़ लेकर एक दुसरे को मरने-मारने पर आतुर है। ऐसा ही मामला ठेकेदार एवं सरपंच के विवादों से सामने निकलकर आया है। पंचायत की राशि को लेकर ठेकेदार एवं सरपंच में जमकर जुबानी जंग छिड़ी जो एक दूसरे के हत्या कराने को आतुर है।

ठेकेदार पर नक्सलियों से हत्या कराने का लगाया आरोप:- सरपंच

चिमलिपेन्टा सरपंच इरपा ने एक ऑडियो जारी किया है जिसमें हत्या करने की बात साफ सुना जा सकता है। सरपंच ने बताया कि पंचों का मानदेय 37 हजार 500 की मांग करने पर ठेकेदार ने कहा कि सरपंच का हत्या कराना और जेल भेजवाना कोई बड़ी नहीं है। ठेकेदार ने कहा इस इलाकों में मेरा सिक्का चलता है सरपंच का हत्या कराना बड़ी बात नहीं खुद हत्या कर पर्चा फेंकने की बात कही। सरपंच ने कहा कि सामाजिक बैठक कर मामले की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराने की बात कही। इस मामले की जानकारी विभाग के अधिकारी को भी दिये जाने की जानकारी दी।
सरपंच पर लगाया नक्सलियों से साठगांठ का आरोप: ठेकेदार
सुकमा के एक ठेकेदार ने बताया कि पुवर्ती इलाके में सरकारी काम करा रहा है जिसका भुगतान 23 अपै्रल को 3 लाख 37 हजार 500 रूपये आहरण किया था जिसमें 37 हजार 500 रूपये पंचों का मानदेय राशि सरपंच को दिया गया। सरपंच लेने से इंकार करते हुए सम्बोधित ठेकेदार को गाली-गलौच करते हुए नक्सलियों से संपर्क होने की चेतावनी देते हुए सरपंच ने ठेकेदार को भी हत्या कराने की धमकी दी। सबंधित ठेकेदार पूवर्ती के कैम्प प्रभारी श्री तिवारी को अवगत भी कर चुके हैं। गाली-गलौच किये जाने से नाराज ठेकेदार भी मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।

सरपंच मानदेय राशि लेने से किया इंकार: सचिव

चिमलीपेन्टा सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पंचों की मानदेय राशि 37 हजार 500 रूपये बैंक से निकाला गया था। जिसे ठेकेदार द्वारा सरपंच ने लेने से इंकार करते हुए ठेकेदार के साथ अभद्र व्यव्हार किया नक्सलियों से ठेकेदार को हत्या कराने की धमकी देने की बात कही। फिलहाल पंचों का मानदेय राशि सचिव के पास जमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *