0 मोबाईल फोन और स्कूटी बरामद की पुलिस ने
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुगोविंद सिंह चौक पर मोबाइल की झपटमारी तथा स्कूटी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
पिछले दिनों प्रार्थिया सारिका नाग तथा सोबेंद्र ठाकुर ने थाना बोधघाट में क्रमशः गुरु गोविंद सिंह चौक के पास व रोड किनारे अपनी स्कूटी खड़ी कर पास के दुकान में मोबाइल रिचार्ज करने गई थी। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी क्रमांक सीजी 17 केजेड 6736 को चोरी कर ले गया है तथा गुरुगोबिंद सिंह चौक के एम बैटरी दुकान के पास से पीछे से आकर एक अज्ञात व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ इसके वीवो कंपनी के मोबाइल फोन को झपटमारी कर ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार की गई। टीम के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तथा मुखबिर सूचना के आधार पर राकेश मंडावी पिता हंसू मंडावी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगानगर वार्ड जगदलपुर से पूछताछ की गई। राकेश ने विधि से संघर्षरत दो बालकों के साथ अपराध करने की बात कबूल करते हुए चोरी की स्कूटी और मोबाईल फोन बरामद करवाए। आरोपी को गिरफ्तार कर तथा घटना में सहयोगी दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध कर क्रमशः न्यायिक रिमांड पर न्यायालय तथा किशोर बोर्ड न्यायालय पेश में किया गया। इन्हें पकड़ने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, एएसआई दिनेश उसेंडी,प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, पवन श्रीवास्तव, हरेंद्र मेड़तिया और
आरक्षक प्रकाश नायक व नारायण कलामे का योगदान रहा।