सिंधी बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

0 पहलगाम हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 
जगदलपुर। एसपीएल कोर कमेटी द्वारा आयोजित सिंधी बॉक्स क्रिकेट का शुभारंभ हुआ।उद्धघाटन के अवसर पर झूलेलाल जी की आरती की गई। उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे सिंधी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, संरक्षक उधाराम मूलचंदानी एवं गोवर्धन दास नवतानी, सुंदर लाल भोजवानी, उपाध्यक्ष सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, मनोज मूलचंदानी, नीलम बसंतवानी, शिवम बसंतवानी एवं समाज के वरिष्ठ उपस्थित थे। मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं मैच के दौरान खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया प्रभारी मयंक नत्थानी ने बताया कि समाज के सभी उम्र के खिलाड़ी इस खेल मे भाग ले सकें इस उदेश्य से एसपील कोर कमेटी द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट वृन्दावन कालोनी स्थित टर्फ मैदान पर खेला जा रहा है। यह क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है जो कि सिर्फ आठ ओवर का होगा एवं एक टीम में 8 ही खिलाड़ी होंगे। यह टूर्नामेंट अगले 5 दिनों तक चलेगा। उद्धघाटन के अवसर पर सिंधी पंचायत टीम एवं सेवा समर्पण टीम के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। यह मैच सेवा समर्पण टीम ने जीत लिया। दूसरा मैच सरगम बॉयज एवं सिंधी 8 के बीच खेला गया। यह मैच सरगम बॉयस ने आसानी से जीत लिया। निखिल कलवानी मैन ऑफ द मैच रहे।तीसरा मैच इलाइट 8 वर्सेस श्रीराम सेना के मध्य खेला गया, जिसमें इलाइट 8 के कप्तान कुणाल बजाज की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 164 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया एवं यह मैच जीत लिया। कुणाल बजाज ने 104 रन बनाए एवं मैन ऑफ द मैच रहे। इस आयोजन मे विशाल दुल्हानी, सनी बजाज, अमित गोविंदानी, यश मेथानी, निखिल कलवानी, निखिल जयसिंघानी, करण बजाज, गौरव लालवानी, सतीश दुल्हानी, आतिश रामचंदानी, निकेत नागवानी, कुणाल बजाज, हर्ष दंडवानी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *