0 आपरेशन के बीच 40 जवान हो गए डिहाइड्रेशन से पीड़ित
0 भद्राचलम के अस्पताल में कराए गए हैं भर्ती
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बीजापुर तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी रहा। भीषण गर्मी में भी शूरवीर जवान नक्सलियों से दो दो हाथ कर रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं।
बीते 96 घंटे से लगातार जवान माओवादियों के खिलाफ जारी अभियान में अपना शौर्य दिखा रहे हैं।डिहाइडरेशन पीड़ित जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जवान पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। इन जवानों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर से रसद व अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है। तेलंगाना के वेंकटापुरम के हेलीपैड में हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। इस बड़े आपरेशन में तीन राज्यों की संयुक्त टीम ने कर्रेगुट्टा, नड़पल्ली और नंबी के पहाड़ियों को घेराबंदी कर रखी है। इस बीच नक्सली संगठन उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजापुर तेलंगाना सीमा पर जारी सैनिक अभियान को तुरंत रोकने की अपील की गई है। जोनल ब्यूरो प्रभारी रुपेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार को शांति वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। समस्या का समाधान शांति वार्ता से ही संभव है। जोनल ब्यूरो ने कहा कि शांति वार्ता से जो काम हो सकता है सरकार उसे दमन व हिंसा का सहारा ले रही है। बीजापुर तेलंगाना सीमा पर एक बड़ा आपरेशन लांच किया गया उसे तुरंत रोकना चाहिए। माओवादी ब्यूरो ने इस कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करने की बात कही है। सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद के साथ प्रतीक्षा करेंगे। माओवादी की इस प्रेस विज्ञप्ति से यही आशंका जताई जा रही है कि बड़े केडर के माओवादी अपने ठिकानों पर सुरक्षित नहीं है।