स्कूलों में डेंगू, मलेरिया के खिलाफ जागरूकता

जगदलपुर। आयुक्त नगर पालिक निगम जगदलपुर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर, जगदलपुर का आदेश तथा मार्गदर्शन में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर द्वारा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय एव प्राइवेट स्कूलों में “सामुदायिक साझेदारी दूर करेगी डेंगू की बीमारी” थीम पर डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत् स्कूली बच्चों को डेंगू नियंत्रण पर शिक्षित करने जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया ने बताया कि एकलव्य आवासीय छात्रावास, पीएम श्री नवोदय विद्यालय धरमपुर, दीप्ति कान्वेंट, विद्या ज्योति, निर्मल विद्यालय स्कूलों मे डेंगू से बचाव हेतु अपने आसपास पानी का जमाव न होने देने, घर के कूलर, पुराने बर्तनों, पुराने टायरों, प्लास्टिक की बोतलों, नारियल की खोल में पानी जमा न होने देने और नियमित सफाई के साथ मच्छरदानी का उपयोग और फूल आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विराट तिवारी, डॉ. एंजेल पलक, सुपरवाइज़र नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, वर्षा नामदेव, सुंदर मरकाम, संगीता राय, तामेश्वरी मरावी, मोहन कश्यप, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग तथा स्कूल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *