रायपुर पुलिस की बड़ी रेड: देहरादून में ऑनलाइ़न महादेव सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़, 7 सटोरिये गिरफ्तार, 25 लाख का सामान जब्त

रायपुर। आई.पी.एल. सीजन 2025 के बीच रायपुर पुलिस ने एक और धमाकेदार छापेमारी करते हुए ऑनलाइन सट्टा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। उत्तराखंड के देहरादून में महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने जबर्दस्त कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से करीब 25 लाख रुपये के सट्टा संचालन में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए।

बड़ी गिरफ्तारी: उत्तर-प्रदेश, दुर्ग, रायपुर से सटोरियों की धरपकड़
इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने उत्तर-प्रदेश, दुर्ग और रायपुर से कुल 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, राउटर, ए.टी.एम. कार्ड और पावर एक्सटेंशन बोर्ड सहित कई अन्य महत्वपूर्ण उपकरण जब्त किए गए। पुलिस की इस रेड में कुल 25 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है, जो ऑनलाइन सट्टा संचालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा था।

महादेव एप से संचालित हो रहा था पूरा नेटवर्क
गिरफ्तार सटोरियों ने महादेव एप के माध्यम से सट्टा चलाने का खुलासा किया। इस नेटवर्क में देहरादून के होटल में छापेमारी के दौरान 7 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इन आरोपियों ने महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 के जरिए पूरे सट्टा कारोबार को संचालित किया था। इस पैनल से जुड़े सट्टे की ऑनलाइन गतिविधियों को पूरी तरह से ट्रैक कर पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई की।

कुल 56 गिरफ्तारियां, 1 करोड़ की जब्ती
अब तक, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने आईपीएल क्रिकेट मैच 2025 सीजन के दौरान 20 मामलों में 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये का सट्टा माल जब्त किया गया। इसके साथ ही, सट्टे के पैसों का लेन-देन करने वाले 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है।

आगे की जांच
अभी और गिरफ्तारियों की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि पुलिस मुख्य सरगना शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू की तलाश में जुटी हुई है, जिनका नाम इस सट्टा नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी:

दिव्य चंद्रवंशी (19 साल, रायपुर)

नितेश साहू (22 साल, दुर्ग)

समीर सिंह ठाकुर (23 साल, रायपुर)

तोषण देवांगन (22 साल, रायपुर)

राहुल साहू (22 साल, रायपुर)

देवेश कुमार (25 साल, उत्तर प्रदेश)

आनंद कुमार दास (23 साल, दुर्ग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *