कैट ने जमीन की रजिस्ट्री के साथ स्वचालित नामांतरण की पहल पर मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री का जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही स्वचालित नामांतरण की नई व्यवस्था लागू किए जाने पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राज्य सरकार का आभार जताया है। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्व मंत्री टकराम वर्मा को धन्यवाद दिया है।

कैट नेताओं ने बताया कि राज्य सरकार ने जमीन की खरीद-बिक्री के बाद नामांतरण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर तहसीलदारों से यह अधिकार हटाकर रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार को सौंप दिया है। अब खरीदी के साथ ही जमीन का नाम नए मालिक के नाम पर स्वतः दर्ज हो जाएगा।

अमर पारवानी और जितेन्द्र दोशी ने इसे एक ऐतिहासिक और जनहितकारी निर्णय बताते हुए कहा कि इससे न केवल नामांतरण प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि भू-माफियाओं और फर्जीवाड़ों पर भी प्रभावी रोक लगेगी। साथ ही आम जनता को काफी राहत मिलेगी और राजस्व प्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी।

कैट ने इस सराहनीय फैसले के लिए राज्य सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह व्यापारियों और आम नागरिकों के हित में प्रगतिशील निर्णय लिए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *