रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल आज भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया है। यह प्रतिनिधि मंडल कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए जा रहा है, जो 25 और 26 अप्रैल को भुवनेश्वर में आयोजित होगी।
बैठक में देश भर के करीब 150 व्यापारी नेता एकत्रित होंगे और विभिन्न व्यापारिक विषयों पर चर्चा करेंगे। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इस बैठक में कैट के मुख्य सलाहकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, और चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं:
-
अमर पारवानी (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
-
जितेंद्र दोशी (प्रदेश अध्यक्ष)
-
परमानंद जैन (महामंत्री)
-
सुरिंदर सिंह (कार्यकारी महामंत्री)
-
भरत जैन (कोषाध्यक्ष)
-
अवनीत सिंह, किशोर पंजवानी, हीरानंद जेयसिंघ
बैठक में व्यापारिक नीतियों, व्यापारियों के हितों की रक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जो व्यापारिक क्षेत्र को मजबूती देने में सहायक साबित होंगे।