बस्तर के जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा को बचाने अब होगा रण : दीपक बैज

0 26 अप्रैल को चित्रकोट से कांग्रेस निकलेगी पदयात्रा 
0 जगदलपुर तक आएगी यह पदयात्रा, कांग्रेसी करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव 
जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बस्तर के जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा पर भारतीय जनता पार्टी की बुरी नजर लग गई है। प्रकृति द्वारा बस्तरवासियों को दिए गए इन उपहारों को भाजपा की मोदी सरकार और साय सरकार छीनने पर आमादा हो गई हैं। बस्तरवासियों का हक बचाए रखने के लिए अब कांग्रेस सीधे रण करेगी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा हैं कि आदिवासी प्रकृति के उपासक होते हैं। बस्तर आदिवासी बाहुल्य संभाग है और प्रकृति ने यहां के आदिवासियों को जल जंगल, उर्वरा जमीन और बहुमूल्य खनिज संपदा से नवाजा है। यहां बहने वाली इंद्रावती, शबरी, शंकिनी, डंकिनी नदियों का जल अमृत तुल्य है, यहां के जंगलों से मिलने वाले फलों, फूलों, पत्तियों, पत्तों, कंद मूल, पेड़ों की छाल के सहारे बस्तर के ज्यादातर आदिवासी जीवन यापन करते हैं। यहां धरती के गर्भ में मौजूद लौह अयस्क और अन्य खनिज संपदा उनके जीवन का आधार हैं। श्री बैज ने कहा कि साय सरकार के कुशासन के कारण बस्तर की जीवनदायिनी नदी इंद्रावती स्वयं आज पानी के लिए तरस रही है। चित्रकोट का विश्व प्रसिद्ध जलप्रपात खामोश सा हो गया है। किसान सिंचाई पानी के लिए तरस रहे हैं, गांवों का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है, गांवों में पीने और निस्तार के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है, जगदलपुर शहर भी जल संकट से घिरता जा रहा है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य में बैठी भाजपा की सरकारें यहां के आदिवासियों और किसानों से उनका हक छीन रही है।यहां के जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, नगरनार स्टील प्लांट और बैलाडीला की लौह अयस्क खदानों का निजीकरण किया जा रहा है। श्री बैज ने कहा कि बस्तरवासियों के साथ भाजपा सरकारों द्वारा किए जा रहे इस अन्याय को कांग्रेस अब चुपचाप बैठकर देखने वाली नहीं है। अब बड़ा रण होगा, आरपार की लड़ाई होगी। इसके पहले चरण में कांग्रेस 26 अप्रैल को चित्रकोट से न्याय पदयात्रा निकलेगी। यह पदयात्रा 26 से 28 अप्रैल तक तीन दिन लगातार चलेगी। 28 अप्रैल को पदयात्रा जगदलपुर पहुंचेगी, जहां कलेक्ट्रेट का घेराव कर भाजपा सरकारों को हम ललकार लगाएंगे। श्री बैज ने बस्तर के लोगों की इस हक की लड़ाई में संभाग के सभी नागरिकों, आदिवासियों और किसानों से सहभागिता की अपील की है। इस दौरान बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *