बीजापुर बना रणभूमि: चौथे दिन भी गूंज रही गोलियों की गड़गड़ाहट, हेलीकॉप्टर से बमबारी – 5 नक्सली ढेर, हिड़मा भाग निकला!

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीहड़ जंगलों में आज चौथे दिन भी मौत का तांडव जारी है! बीजापुर के कोतापल्ली गांव की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार 96 घंटे से मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने अब तक 5 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया है, जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद हो चुके हैं।

आज का दिन सबसे बड़ा मोड़ लेकर आया जब भारतीय सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टर से सीधी गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दी। ऑपरेशन के वीडियो भी सामने आ चुके हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों पर कहर बरपा है।

हिड़मा घिरा, पर भाग निकला! STF का पीछा जारी

इस ऑपरेशन का सबसे बड़ा टारगेट था माओवादी टॉप लीडर हिड़मा, जिसे सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा में घेर लिया था। लेकिन वो किसी तरह जंगलों का फायदा उठाकर निकल भागा। अब STF और अन्य फोर्सेस की टीमें पूरे जंगल को खंगाल रही हैं, ताकि एक भी नक्सली बच न सके।

ज़मीन पर जवान, आसमान से तबाही

इस मुठभेड़ की सबसे बड़ी बात है कि ज़मीन पर जवानों की फायरिंग के साथ-साथ आसमान से भी हमला जारी है। हेलीकॉप्टरों से हो रही बमबारी ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, जंगल धुएं और गोलियों की आवाज से गूंज रहा है।

मंत्री केदार कश्यप का ऐलान – “मार्च 2026 तक नक्सलवाद होगा खत्म”

इस बीच राज्य के मंत्री केदार कश्यप ने ऑपरेशन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद मुक्त राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है। जो जवान इस भीषण गर्मी में जान जोखिम में डाल रहे हैं, उन्हें मेरा सलाम।”

हीटवेव भी दुश्मन बनी – 15 जवान हुए बीमार

जंगल में चल रही भीषण गर्मी ने जवानों की परीक्षा और भी कठिन बना दी है। अब तक 15 से ज्यादा जवान लू की चपेट में आ चुके हैं, जिन्हें तेलंगाना के वेंकटापुरम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन ऑपरेशन में लगे बाकी जवान बिना रुके, बिना थमे, मोर्चा संभाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *