0 तीनों वर्दीधारी महिला नक्सलियों के शव मिले, हथियार भी बरामद
जगदलपुर। बस्तर संभाग माओवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान निर्णयक मोड़ पर पहुंच गया है। बीजापुर जिले में आज फिर तीन नक्सली ढेर कर दिए गए। आज की मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई हैं। तीनों के शव और बाड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
इस मुठभेड़ में और भी अनेक नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है।
डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स एवं सीआरपीएफ की संयुक्त करवाई में यह कामयाबी मिली है। डीकेएसजेडसी टीसीएस पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों के खिलाफ आर पार का अभियान जारी है।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया। बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय सीमा जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली है और अभी भी उसी क्षेत्र में है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 3 महिला वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद हुए हैं। संभावना व्यक्त की गई है कि ये नक्सली पीएलजीए बटालियन- 1 की हैं। मुठभेड़ स्थल पर मिले निशान से और भी कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद की गई है
मुठभेड़ और सर्च अभियान समाचार लिखे जाने तक जारी है।