कश्मीर में शहीद हुए रायपुर के वीर व्यापारी को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि, मुंबई दौरा छोड़कर पहुंचे रायपुर!

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए रायपुर के बहादुर व्यापारी दिनेश मिरानिया को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंतिम सम्मान दिया। दो दिनों के मुंबई दौरे को बीच में छोड़ते हुए, सीएम साय ने सुबह रायपुर लौटकर मिरानिया के अंतिम संस्कार में भाग लिया और उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस अवसर पर उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद के योगदान को सराहा और कहा, “यह आतंकवादी हमला केवल कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। हम एकजुट होकर इन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। यह शहीद हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।”

उन्होंने शहीद के नाम पर सड़क या चौक का नामकरण करने का प्रस्ताव भी दिया, ताकि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जा सके। सीएम साय ने पाकिस्तान के समर्थन से हुए इस आतंकवादी हमले को कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हम सब मिलकर इस कायराना हमले का बदला लेंगे। पाकिस्तान को इसकी सजा मिलनी चाहिए।”

इस दुखद मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक किरण देव, विधायक राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *