0 पहलगांव की घटना बेहद निंदनीय,भारत सरकार ठोस कदम उठाए: सुशील मौर्य
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगांव के आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को जगदलपुर शहर के सिरहसार चौक स्थित शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि आतंकी द्वारा निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह बेहद अमानवीय और घोर निंदनीय घटना है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी देश के प्रधानमंत्री से मांग करती है कि आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे और आंतरिक सुरक्षा में हुई चूक को लेकर गंभीर हो। श्री मौर्य ने कहा कि देश की आईबी, एलआईबी सहित तमाम बड़ी खुफिया एजेंसियों से कैसे चूक हो जाती है इस पर सोच विचार करना चाहिए साथ ही देश के किसी भी हिस्से में इस प्रकार की घटना न इसके लिए बेहतर कदम उठाने चाहिए। मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों कोअसीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। इस अवसर पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, महामंत्री सेमियल नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी एम वेंकट राव, गौरनाथ नाग, मनोज साहनी, कविता साहू, जावेद खान, पार्षद सूर्या पानी, अफरोज बेगम, शुभम यदु, जस्टिन भवानी, ललिता राव, कमलेश पाठक, एस नीला, सायमा अशरफ, सुनीता दास, राजेश साहू, सलीम अली, उत्तम साहू, राजेंद्र पटवा, मंगलू मरकाम आदि उपस्थित थे।