जगदलपुर। आयुक्त नगर पालिक निगम के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बस्तर के आदेश तथा मार्गदर्शन मे 23 अप्रैल को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर द्वारा शहर के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूलो में “सामुदायिक साझेदारी दूर करेगी डेंगू की बीमारी” की थीम पर डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके तहत स्कूली बच्चों को डेंगू नियंत्रण पर शिक्षित करने जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया ने बताया कि एकलव्य आवासीय छात्रावास, पीएम श्री नवोदय विद्यालय धरमपुरा, दीप्ति कान्वेंट स्कूल मे डेंगू से बचाव हेतु अपने आसपास पानी का जमाव न होने दने घर के कुलर, पुराने बर्तनों, पुराने टायरों, प्लास्टिक के बोतलों, नारियल के खोल में पानी जमा न हो और नियमित सफाई के साथ मच्छरदानी का उपयोग और फूल आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइज़र नरेश मरकाम, सुंदर मरकाम, संगीता राय, मोहन कश्यप के अलावा स्कूलो के शिक्षक और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग तथा स्कूल प्रबंधन का विशेष सहयोग रहा।