कुहूड़ीगांव में कबीर संत समागम कल से

 

जगदलपुर। बस्तर जिले के सीमावर्ती राज्य ओडिशा की कोटपाड़ तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम कुहूड़ीगांव में 25 एवं 26 अप्रैल को सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास, कबीर पंथाचार्य 108 हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब, नवोदित वंशाचार्य हुजूर उदित मुनि नाम साहेब की कृपा से गुरु गोस्वामी डॉ. भानु प्रताप के सानिध्य में दो दिवसीय भव्य संत समागम आयोजित किया जा रहा है। संत समागम समारोह में सद्गुरु कबीर धनिधर्मदास साहेब के भजन, कीर्तन, सत्संग, आनंदी चौका आरती, सात्विक यज्ञ गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहेब सम्पन्न कराएंगे। कबीर पंथ अनुयायियों की इस पावन गंगोत्री में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ से पधारे महंत हरीश पंडा, महंत फूलदास जी के कर कमलों से तथा क्षेत्र से पधारे महंत जनों, संतजनों, आमीन माता महिला मंडल व श्री सद्गुरु कबीर नव युवक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल पर 25 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दीप प्रज्ज्वलित कर निशान पुजा अर्चना के पश्चात संत समागम समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के कबीर धर्म नगर दयाधाम दामाखेड़ा से पधारे सद्गुरु कबीर साहेब जी के प्रसिद्ध भजन गायक महंत राजूदास साहेब एवं संतजनों द्वारा 25 अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रवचन के पश्चात संध्या 4 बजे से गुरु गोस्वामी डॉ. भानु प्रताप साहेब के पावन आगमन के अवसर पर कबीर पंथ अनुयायियों द्वारा तहसील मुख्यालय कोटपाड़ में स्वागत करने के तुरंत बाद कोटपाड़ से कार्यक्रम स्थल ग्राम कुहड़ीगांव तक पारंपरिक लोक नृत्य, बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और संत समागम समारोह के आयोजन स्थल पर उपस्थित कबीर पंथ अनुयायियों द्वारा भेंट बंदगी की जाएगी। 26 अप्रैल शनिवार को प्रात: 8 बजे से गुरु महिमा पाठ, भजन-कीर्तन, सत्संग, प्रवचन तथा संत समागम समारोह में पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन भेंट बंदगी के बाद प्रवचन तथा संध्या चार बजे संध्या पाठ, संध्या आरती, संध्या 6 बजे से गुरु गोस्वामी डॉ. भानु प्रताप साहेब के कर कमलों से आनंदी चौका आरती (सात्विक यज्ञ) एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने कोटपाड़ (ओडिशा) एवं बस्तर जिला के महंत केदारदास, महंत लक्ष्मीकांत, केडीव्ही मिशन जिला बस्तर के परोपकारी प्रतिनिधि पवनकुमार बघेल, सह प्रतिनिधि रतनूदास, युवा प्रतिनिधि तुलेशदास, बलदेव दास, बालकृष्ण, कैलाश दास, रामलाल सेठिया, सरोवर दास, गौरांग दास सहित बस्तर जिले से आमीन माता महिला मंडल, नव युवक मंडल के संतजनों केडीव्ही मिशन जिला बस्तर के कबीर पंथ अनुयायी कार्यक्रम को सफल बनाने प्रचार-प्रसार करने के साथ जोरों से तैयारी में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *