कैट ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर के व्यापारी सहित सभी पर्यटकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0 छत्तीसगढ़ के 12 लाख व्यापारी परिवारों की ओर से अमर पारवानी ने जताया शोक

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। रायपुर के सम्मानित व्यापारी दिनेश मीरानिया की इस हमले में हुई दर्दनाक मृत्यु ने पूरे प्रदेश के व्यापारिक समुदाय को शोकाकुल कर दिया है।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन  मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने कैट के प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

श्री पारवानी और श्री दोशी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा, “यह हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। श्री दिनेश मीरानिया जैसे शांतिप्रिय व्यापारी की मृत्यु ने रायपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ को गहरे दुख में डुबो दिया है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इन आतंकियों को कठोरतम दंड दिया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”

उन्होंने आगे कहा कि यह घटना केवल मानवता के खिलाफ अपराध नहीं, बल्कि भारत की आतंकवाद विरोधी नीति की परीक्षा है। हम विश्वास करते हैं कि हमारे वीर सुरक्षाबल इन कायर आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों व्यापारी पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, विजय पटेल, राकेश ओचवानी, सुभाष अग्रवाल, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा, राम मंधान, कन्हैया गुप्ता,मोतिलाल सचदेव, महेन्द्र बागरोडिया, नरेश कुमार पाटनी, जयराम कुकरेजा, दिनेश पटेल, राकेश कुमार अग्रवाल, कान्ति पटेल, दीपक कुकरेजा, नागेन्द्र कुमार तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, शंकर बजाज, टी. श्रीनिवास रेड्डी, प्रशांत गुप्ता, राजेश बिहानी, नरेश माखीजा, दर्शन निहाल, गोविन्द निहाल, नरेंद्र हरचंदानी, परविंद्र सिंह, रतनदीप सिंह, विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, भरत भूषण गुप्ता, बी. एस. परिहार, अमित गुप्ता, सुयश गुप्ता, भास्कर साहू, जयेश पटेल, जवाहरलाल थौरानी, अमरीक सिंह, सुशील लालवानी, शैलेन्द्र शुक्ला, अजय हबलानी, अविनाश माखीजा, हिमांशु वर्मा, गुरमीत सिंह, अमर परचानी, आनंद परचानी, योगेश भानुशाली, मुकेश झा एवं खोखन कुंडु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *