रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस कायराना हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकवादियों का बेहद शर्मनाक कृत्य है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया। इस हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की भी शहादत हो गई है, और सरकार उनके परिवार के संपर्क में है। उप मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश इस हमले से स्तब्ध है और आतंकियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
अरुण साव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है। आज ये ताकत अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। आतंकवाद को समूल नष्ट करने में हम पीछे नहीं हटेंगे।
राज्य सरकार द्वारा दिनेश मिरानिया के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति जताते हुए, अरुण साव ने यह भी बताया कि सरकार परिजनों से सीधे संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा, इंद्रावती जल विवाद पर बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के साथ बातचीत चल रही है और समस्या को बातचीत से हल किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को तंज करते हुए कहा पांच साल तक आपकी सरकार थी, तब कुछ नहीं किया, आज विपक्ष में हैं तो सस्ती राजनीति करने लगे हैं।