महासमुंद में वन्यजीवों का शिकार: तेंदुआ और वन भैंसा की हत्या के बाद दो गिरफ्तार, सख्त सजा की उठी मांग!

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वन्यजीवों के शिकार का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल में दो दिन पहले करंट प्रवाहित तार के जरिए तेंदुआ और वन भैंसा की दर्दनाक हत्या कर दी गई। यह घटना संरक्षित वन क्षेत्र में हुई, जहां इन शिकारियों ने ना सिर्फ वन्यजीवों की जान ली, बल्कि वन्यजीवों के अस्तित्व पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

वन विभाग की कार्रवाई में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकेश रावत (33) और मनोहर यादव (50), लेकिन एक और आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के पास से पकड़े गए सुअर का मांस, करंट के तार, लकड़ी की खूंटी, और शाही जानवर के पंख जैसे खौ़फनाक सामान बरामद हुए हैं, जो इस क़ातिलाना खेल की गंभीरता को और बढ़ाते हैं। यह पहली बार नहीं है जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने एक जंगली सुअर का भी शिकार किया था और उसे पकाकर खा लिया था।

वन विभाग ने इस मामले में भारतीय वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *