दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में साइबर फ्रॉड का घिनौना खेल सामने आया है, जिसमें महिला आरोपी के जरिए करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। पुलिस ने केनरा बैंक के वैशाली नगर शाखा में संचालित म्यूल खातों के मामले में महिला उमा शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो ब्यूटी पार्लर चलाती थी। एक साधारण से दिखने वाले बैंक खाता ने साइबर धोखाधड़ी के जरिए करीब 85 करोड़ रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया है!
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने ईवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर के नाम पर 700 रुपये जमा कर करंट खाता खुलवाया था। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पाया गया कि उसके खाते में फरवरी में 5 करोड़ रुपये की राशि क्रेडिट हुई, जो दिल्ली के किसी बड़े कॉरपोरेट अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही थी। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को म्यूल अकाउंट्स में ट्रांसफर किया।
मुल्जिम महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने कई साइबर फ्रॉड मामलों में जुटी हुई रकम को इस खाता में डालकर आगे ट्रांसफर किया। पुलिस ने महिला के पास से एक चेकबुक, मोबाइल, दो क्यूआर कोड और इंटरनेट बैंकिंग का दस्तावेज़ जब्त किया है, जिसमें यूज़र आईडी और पासवर्ड मौजूद थे।
बैंक मैनेजर ने पुलिस को 111 संदिग्ध खातों के बारे में बताया, जिनमें साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी की रकम जमा की गई थी। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है, जिसमें 85 करोड़ रुपये का अवैध ट्रांजेक्शन सामने आया है। इस घोटाले से जुड़े और भी कई म्यूल अकाउंट्स की जांच की जा रही है, जो एक बड़े वित्तीय अपराध की तरफ इशारा कर रहे हैं!