बीजापुर में 30 घंटे से रणभूमि बना जंगल: गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने कसा शिकंजा, सौ से ज़्यादा नक्सली घिरे!

बीजापुर। छत्तीसगढ़ का बीजापुर ज़िला एक बार फिर नक्सली हिंसा की आग में झुलस रहा है। बीते 30 घंटों से गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। जंगल अब रणभूमि बन चुका है, जहां हर गोली की गूंज से धरती कांप उठती है।

इस टकराव में अब तक दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। लेकिन जवानों के हौसले फौलाद जैसे हैं—न थके हैं, न झुके हैं। फ्रंटलाइन पर डटे इन वीरों को लगातार हवाई सप्लाई के ज़रिए पानी और रसद पहुँचाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जंगल में सौ से ज़्यादा नक्सली छिपे हुए हैं, जिनमें बड़े कमांडर भी शामिल बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेराबंदी कर ली है और नक्सलियों को एक-एक इंच जमीन के लिए लड़ने पर मजबूर कर दिया है।

दोनों ओर से जारी भारी गोलीबारी में नक्सलियों के भारी नुकसान की खबर है, हालांकि सटीक आंकड़े सर्च ऑपरेशन के बाद ही सामने आ सकेंगे। इलाके में दहशत का माहौल है—गलगम, नडपल्ली और आस-पास के गांवों में लोग सहमे हुए हैं। रातभर गोलियों की आवाजें जंगल में गूंजती रहीं, और हर आवाज़ किसी टकराव की गवाही देती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *