नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जायसवाल समाज ने किया सम्मान

० जायसवाल समाज के भवन में भव्य आयोजन 
दल्ली राजहरा। जायसवाल समाज दल्ली राजहरा द्वारा 22 अप्रैल की शाम जायसवाल भवन वार्ड क्रमांक 19 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पीआईसी सदस्यों का सम्मान किया गया। जायसवाल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू थे, अध्यक्षता सुरेश जायसवाल ने की। विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, मंडल भाजपा अध्यक्ष रामेश्वर साहू, पीआईसी सदस्यगण विशाल मोटवानी, शिवांगी ध्रुव, संजीव सिंह, भूपेंद्र श्रीवास, अरुणा रामटेके थे। कार्यक्रम की शुरुआत जायसवाल समाज के कुल देवता भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के छाया चित्र पर कुमकुम लगाकर, दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से कर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का समाज के सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया। जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल ने समाज की ओर से स्वागत भाषण दिया व नवनिर्वाचित अतिथियों से वर्तमान भवन में किचन की ढलाई कराने, भवन में टाइल्स लगाने व भवन के रंग रोगन की मांग की। संगठन मंत्री श्याम जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दल्लीराजहरा के नवनिर्माण का काम करना है जिससे यहां से लोग पलायन करने के बजाय बाहर के लोग भी यहां आकर बसें। इसके साथ ही श्याम जायसवाल ने कहा कि समाज के लिए अब तक नगर पालिका या बीएसपी की ओर से जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है, जिससे समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में काफी परेशानी होती है। सभी अतिथियों से जायसवाल समाज को बीएसपी या राजस्व विभाग की जमीन पर आबंटित कराने की मांग श्याम जायसवाल ने की । मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने समाज के लोगों को आश्वासन दियाकि उनकी सभी मांगों को पूर्ण करेंगे। नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने भी शीघ्र जायसवाल समाज को जमीन दिलाने की बात कही साथ ही सभी पीआईसी सदस्यों द्वारा समाज को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों पर सार्थक पहल की जाएगी। संबोधन के बाद सभी जन प्रतिनिधियों का शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर जायसवाल ने व आभार प्रदर्शन सीमा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जायसवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष बेनी माधव जायसवाल, सुनील जायसवाल ,राकेश जायसवाल, अमित जायसवाल, अंकित जायसवाल, सुभाष जायसवाल, पन्ने जायसवाल, गंगेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रकाश जायसवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं व युवा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *