0 महिला यात्रियों को उतार दिया गया था बीच रास्ते में
जगदलपुर। बिलासपुर से बीजापुर के बीच चलने वाली राजधानी ट्रेवल्स बस की परमिट रद्द करने की मांग बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने उठाई है। विधायक श्री मंडावी ने इस संबंध में राज्य के परिवहन सचिव को पत्र लिखा है।
विधायक विक्रम मंडावी ने बताया है कि राजधानी ट्रैवल्स की बस से बिलासपुर से बीजापुर आ रहे यात्री तीन महिलाओं सहित एक मासूम 7 वर्षीय बच्चे को रायपुर में जबरदस्ती उतार दिया गया। जबकि उनके पास 1150 रू. प्रति व्यक्ति का टिकट कट चुका था। यह प्रायः देखा जा रहा है कि बस सेवा से जुड़े एजेंटों द्वारा यात्रियों के साथ आएदिन बदसलूकी की जाती है और शासन द्वारा निर्धारित किराया दर से कहीं अधिक किराया वसूला जाता है। जिससे यात्री परेशान होते हैं और मजबूरीवश बसों में सफर करते हैं। उक्त घटनाक्रम से यात्रियों के साथ-साथ परिवार के लोग भी क्षुब्ध हैं। विधायक श्री मंडावी ने कहा है कि राजधानी ट्रैवल्स की बस सेवा विलासपुर से बीजापुर की परमिट तत्काल निरस्त की जाए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।