0 अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था वेल्ला वाचम
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बीती शाम हुई मुठभेड़ में तीन लाख का ईनामी नक्सली वेल्ला वाचम मारा गया। वेल्ला वाचम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर रैंक का नक्सली था और वह अंबेली ब्लास्ट की वारदात में शामिल रहा है। बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र अंतर्गत केरपे- तोड़सम पारा के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना बेदरे का बल एवं छग सशस्त्र बल 7वीं वाहिनी ई कंपनी कैंप नुगुर की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान शाम करीब 5.30 बजे केरपे एवं तोड़समपारा के मध्य पूर्व से घात लगाए बैठे नक्सलियों द्वारा फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। जिसकी शिनाख्त आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम के रूप में हुई। मुठभेड़ स्थल से एक नग 315 बोर राइफल, पोच, विस्फोटक एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया की एनकाउंटर में 3 लाख रूपये का ईनामी गुंडीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेल्ला वाचम मारा गया है।
दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी दी है कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए वर्ष 2025 में भी जिला बीजापुर अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के खिलाफ अभियान चलाए जाने के परिणाम स्वरूप बीजापुर जिले में 112 दिनों में कुल 87 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वही अलग अलग थाना क्षेत्रों से 213 नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे सुरक्षा बलों को सफलता मिली और 179 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है। नक्सलियों की तमाम साजिशों एवं कायराना हरकतों के बावजूद सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
शांति के लिए पहल: आईजी
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत 112 दिनों में कुल 125 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सरकार की मंशा और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ, बस्तर फाइटर्स और अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।