आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद; सड़क निर्माण की सुरक्षा ड्यूटी में लगा था जवान

जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के थाना तोयनार क्षेत्र अंतर्गत तोयनार-मोरमेड़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा डयूटी पर तैनात 19वीं बटालियन सीएएफ सी कंपनी के आरक्षक मनोज पुजारी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से शहीद हो गए।शहीद जवान की पार्थिव देह को रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी व श्रद्धांजली दी गई।


नई पुलिस लाइन बीजापुर में बलिदानी जवान मनोज पुजारी को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोसा, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी जितेंद्र यादव सहित जिलों के जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम बड़े तुमनार के लिए रवाना किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू, शहीद जवान के परिजन, अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *