बकावंड के कचनार गांव में निर्माणधीन राम मंदिर निर्माण फिर से होगा शुरू

0 गजानंद दास बने समिति के अध्यक्ष, बजरंग दल और ग्रामीणों ने मिलाया हाथ 
0 1992 में रखी गई थी नींव, अब बोरपदर में राम मंदिर निर्माण को नई रफ्तार 

बकावंड। विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत कचनार (बोरपदर) में अधूरे राम मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु राम मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया है।
समिति की अध्यक्षता गजानंद दास कुलदीप को सौंपी गई है। अन्य पदाधिकारियों में पाकलूराम कश्यप को सचिव, विद्याधर सेठिया को कोषाध्यक्ष, तुलसीराम बघेल व गुड्डराम भद्रे को उपाध्यक्ष, तथा खगेश्वर कर्मा सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है। समिति की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और इसके लिए रूपरेखा आज से ही तैयार की गई है। बैठक में बड़ी संख्या में समिति सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। बताया गया है कि मंदिर की नींव वर्ष 1992-93 में क्षेत्र के सनातनी हिंदू समाज एवं बजरंग दल के वरिष्ठ सदस्यों की सहभागिता से रखी गई थी। तब से अब तक मंदिर निर्माण का कार्य अधूराही पड़ा है। मंदिर निर्माण को पूर्ण करने हेतु क्षेत्र के बजरंग दल के सदस्यों द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर बैठक आयोजित की गई। गजानंद दास कुलदीप को समिति का अध्यक्ष इसलिए चुना गया क्योंकि उनकी कार्यशैली धर्म के प्रति रुझान वाली है। उन्होंने पूर्व में नेगानार स्थित शिव मंदिर व बोरपदर के माता मंदिर एवं कबीर कुटी निर्माण में उल्लेखनीय सहयोग व धर्म के प्रति सक्रिय योगदान दिया था। धार्मिक कार्यों में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।समिति ने मंदिर निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में गौशाला निर्माण को भी प्राथमिकता देने की बात कही है। महेश कश्यप जबसे बस्तर के सांसद चुने गए हैं तबसे क्षेत्र में लोगों में धर्म के प्रति अच्छी जागरूकता आई है।लोगों में धर्म के प्रति प्रभावना तेजी से बढ़ रही है। आदिवासी विकासखंड बकावंड क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक होने के बावजूद सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू है। गौरतलब है कि सांसद महेश कश्यप बस्तर में बड़े पैमाने पर जारी धर्मांतरण के बीच आदिवासी परंपरा संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सांसद चुने जाने के सालों पहले से ही समर्पित भाव से काम करते आ रहे हैं। आदिवासियों को उनकी पूजा पद्धति से अलग करने वालों के खिलाफ सांसद महेश कश्यप ने धार्मिक तरीके से जंग छेड़ रखी है। गांवों में देवी देवताओं के मंदिरों का निर्माण लगातार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *