0 पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
जगदलपुर। वक्फ संशोधन बिल के विरोध की आड़ लेकर पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार और कट्टरपंथियों को ममता बनर्जी सरकार द्वारा दिए जा रहे समर्थन के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जगदलपुर में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से गोल बाजार चौक तक ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला के साथ रैली निकाली गई, फिर पुतले का दहन कर दिया गया।
नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ममता सरकार को बर्खास्त करने और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है।विहिप बजरंग दल का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है। हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हो गए हैं। राज्य सरकार की किसी भी प्रकार की कार्यवाही हिंदू परिवारों की सुरक्षा निमित्त दृष्टिगत नहीं हुई है। स्पष्टत: इसके मूल में मुस्लिम तुष्टिकरण की दुर्भावना ही है। ऐसी पक्षपाती सरकार के रहते हिंदू परिवारों के जीवन, सम्मान और सम्पति की रक्षा संभव नहीं है। ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने से ही हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संभव है, यह परिषद की सुविचारित राय एवं मांग है। प्रदर्शन में विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, जिला मंत्री अमन शर्मा, सिकंदर कश्यप, विवेक शुक्ला, अर्जुन सिंह परिहार, अनिल अग्रवाल, प्रेम चालकी, जागेश्वर साहू, नवीन देवांगन, नरेश कोरी, विष्णु, घनश्याम नाग, गौरव ठाकुर, सन्नी रैली, सुरेंद्र तिवारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।