रायपुर। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ED की चार्जशीट में आने के बाद कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यूथ कांग्रेस ने ED कार्यालय का नामकरण संस्कार करते हुए उसे ‘भाजपा कार्यालय’ घोषित कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित NSUI और यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने ED कार्यालय का घेराव किया और पूरे रीति-रिवाजों के साथ उसका नाम बदलकर ‘भारतीय जनता पार्टी कार्यालय’ रख दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया और भाजपा व केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा देश की आवाज़ उठाने वालों के पीछे ED छोड़ दी जाती है। ये एजेंसियां अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी हैं। इसलिए जब काम भाजपा का कर रही हैं, तो नाम भी भाजपा कार्यालय होना चाहिए।