बीएसपी कॉन्टेक्ट सेल के विनीत सिंहा और चंद्रभूषण पर के ठेके में मनमानी का आरोप

0 चहेते ठेकेदार को काम देने के लिए कर रहे हैं रिंग बनाने का प्रयास 
0 नीयत समय पर टेंडर नहीं खोलने के लगे आरोप
दल्ली राजहरा। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यलय में कॉन्टेक्ट सेल के विनीत सिंहा व उनके उच्च अधिकारी चंद्रभूषण पर बीएसपी के ठेका कार्यों में धांधली के आरोप लगे हैं। भाजपा नेता श्याम जायसवाल ने आरोप लगाया है कि ये दोनों अधिकारी अपने चहेते ठेकेदार को सेटिंग के तहत काम देने के लिए रिंग बनाकर बीएसपी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
श्याम जायसवाल ने बताया कि बीएसपी द्वारा सप्तगिरि पार्क के मेंटेनेस हेतु 3 माह की निविदा आमंत्रित की गई है। टेंडर भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 को सुबह 11.30 बजे निर्धारित थी। 11.30 बजे के बाद निविदा खोली जानी थी, मगर बीएसपी के अधिकारी चंद्रभूषण व विनीत कुमार सिंहा ने नियमों को ताक पर रख निविदा नहीं खोली। इसके अलावावे साथ वे ठेकेदारों को न तो कुल कितने लोगों ने निविदा डाली है, इसकी जानकारी दे रहे हैं न ही निविदा को नहीं खोले जाने का उचित कारण बता रहे हैं। जिससे ऐसा लगता है कि इन लोगों ने पहले से तय कर लिया है कि किस ठेकेदार को काम देना है। श्याम जायसवाल ने सवाल उठाया है कि खुली निविदा में इस तरह का भ्रष्टाचार आखिर किसके सह पर यह अधिकारी कर रहे हैं? ये सारे मुद्दे भी जांच का विषय हैं। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि ये लोग बीएसपी के एम्प्लॉई हैं। अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर खुद को बीएसपी का मालिक समझ रहे हैं। इनकी मनमानी व भ्रष्टाचार चलने नहीं दिया जाए गा। तत्काल इन अधिकारियों को सबक सिखाने व इन्हें तत्काल निलंबित करने के साथ ही बीएसपी के टेंडर में की गई वाली अनियमितता की जांच की मांग को लेकर जल्द बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक खदान आरबी गहरवार से मुलाकात करेंगे। और यदि शीघ्र इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *