नारायणपुर। जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, लेकिन लापरवाही ने कई जिंदगियों को अस्पताल पहुंचा दिया। नारायणपुर से ओरछा की ओर जा रही बस्तर ट्रैवल्स की एक यात्री बस गड़बेंगाल पुल के पास अचानक पलट गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में क्षमता से कहीं अधिक सवारी ठूंसी गई थी। जैसे ही बस पुलिया पर पहुंची, संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बस्तर ट्रैवल्स पर पहले भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। कुछ दिन पहले इसी कंपनी की बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक सवारों को रौंद दिया था, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।