0 इंद्रावती नदी और कई स्थानीय मुद्दे भी उठाए
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में जलसंकट से जूझ रही बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी, बस्तर के खनिज संसाधनों के निजीकरण व देश कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जाने तथा ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ काले झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा सरकार इंद्रावती विकास प्राधिकरण के कार्यालय में ताला लगाकर शहर के आलीशान होटल में बैठक करते हैं। भाजपा सरकार बस्तर की खनिज सम्पदा अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने जा रही है। बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी सूखने के कगार पर है।बस्तर के आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन को उजाड़ कर बस्तर की सुंदरता के साथ खिलवाड़ यह सरकार कर रही है। बस्तर के लोंगों का लोकतांत्रिक अधिकार खतरे में है। हमारे जल, जंगल, जमीन हमारी संस्कृति पर सरकार और सरकार के पूंजीपति मित्रों की नजर लग चुकी है। इंद्रावती नदी पूरी तरह से सूख चुकी है, पिछले कई दिनों से इंद्रावती से सटे किसान इंद्रावती नदी में पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, परंतु डबल इंजन की सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है। आज हाथ में काले झंडे लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन करने निकले कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोका गया और अलग अलग थानों में नज़रबंद किया गया जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। इस दौरान ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, अतिरिक्त शुक्ला, हनुमान द्विवेदी, कविता साहू, रविशंकर तिवारी, जाहिद हुसैन, सेमियल नाथ, सुषमा सुता, शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस लता निषाद, चम्पा ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजविन दास, युकां अध्यक्ष अजय बिसाई, आदित्य बिसेन, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, पार्षद सूर्यापानी, गौतम पाणिग्रही, कोमल सेना, अफरोज बेगम, लोकेश चौधरी, जस्टिन भवानी, अनुराग महतो, विक्रांत सिंह, कमलेश पाठक, ललिता राव, शादाब अहमद,एस नीला, ज्योति राव, अंकित सिंह, लव मिश्रा, तरणजीत सिंह, सायमा अशरफ,सुनीता दास,मनिता राउत, गोपाल शर्मा, राजेश साहू, फूलसिंह बघेल, राजेंद्र पटवा, भारत बघेल, मनोज, शामकुमारी ध्रुव, सलीम जाफर, अभिषेक अवस्थी, हर्षवर्धन शर्मा, नितेश जोशी, अंकित नागवंशी, तन्मय चौहान, रुद्रप्रताप, रक्षित, रेहान रिजवी, अंशु नाग, कुणाल पांडे, नरेंद्र, खीरेंद्र यादव, समीर खान आदि मौजूद रहे।