0 रायगढ़ में 89.23% और महासमुंद में रिकॉर्ड 90.40% मतदान, 20 अप्रैल को होगा विजेताओं का सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लोकतांत्रिक महापर्व चेंबर चुनाव 2025 के तहत महासमुंद और रायगढ़ जिले में 16 अप्रैल को मतदान का आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दोनों ही जिलों में व्यापारियों और मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महासमुंद में जहां रिकॉर्ड 90.40% मतदान हुआ, वहीं रायगढ़ ने भी पीछे नहीं रहते हुए 89.23% मतदान दर्ज किया, जो व्यापारिक समुदाय की जागरूकता और लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मतगणना 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से चेंबर भवन, रायपुर में शुरू होगी, जहां प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के प्रत्याशियों के 5-5 तथा संबंधित जिलों से 2-2 प्रतिनिधि मतगणना में सम्मिलित हो सकेंगे। मतगणना के तुरंत बाद चेंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
मतदान प्रक्रिया की निगरानी और सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख निर्वाचन अधिकारीगण – रमेश गांधी, मनोज शर्मा, बाबूलाल अग्रवाल (एडवोकेट), राजेश अग्रवाल, गणेश चंद्र यादव, महावीर तालेडा, अनिल जैन (कुचेरिया), संजय देशमुख और रितेश गोलछा ने मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर लाया गया, जहां उन्हें चेंबर भवन में सुरक्षित रखा गया है।
20 अप्रैल, रविवार को रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में चेंबर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इसी अवसर पर चुनाव में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।