

बकावंड। विकासखंड बकावंड के ग्राम उलनार में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बदहाली का शिकार हो गया है। स्कूल समस्याओं से घिर गया है। उलनार के सरपंच और ग्रामीणों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप को आवेदन देकर स्कूल की समस्याओं को दूर करने की मांग उनसे की है।
सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल बिल्डिंग का सालों से रंग रोगन और पोताई नहीं कराई गई है। स्कूल के सांस्कृतिक मंच और रसोई घर बेहाल हो गए हैं। वाहन स्टैंड, सांस्कृतिक मंच और रसोई घर में शेड निर्माण जरूरी है। स्कूल में वाटर पॉइंट की भी सख्त जरूरत है। इस स्कूल में सीबीएसई कोर्स संचालित हैं और यहां पढ़ाई भी उत्कृष्ट दर्जे की होती है, मगर वर्तमान समय में स्कूल की हालत को देखते हुए विद्यार्थियों और पालकों में घोर निराशा देखी जा रही है।पालकों ने स्कूल की सभी जरूरतों को पूरा करने और समस्याओं को दूर करने की मांग शासन प्रशासन से की है।