० नक्सली हमले में शहीद हो गए थे 11 जवान
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जगदलपुर स्थित शहीद स्मारक पर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साल 16 अप्रैल 2006 को प्रातः करीब 9:30 बजे सशस्त्र नक्सलियों ने तोमर ट्रेवल्स की बस को बीजापुर जिले के आवापल्ली एवं मुरकीनार के बीच रोककर एवं बस में सवार होकर थाना उसूर के ग्राम मुरकीनार पुलिस पोस्ट पर अचानक हमला कर फायरिंग की थी। पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। नक्सलियों द्वारा पोस्ट स्थित पंचायत भवन एवं आश्रम को भी चारों ओर से घेरकर हमला किया गया। इस हमले में 9वी वाहिनी ए कंपनी छसबल के चार पुलिस कर्मी एवं 7 एसपीओ शहीद हो गए तथा एक पुलिस कर्मी वह तीन एसपीओ घायल हो गए थे। नक्सली पोस्ट से 4 नग एके 47, एक नग इंसास राइफल, 14 एसएलआर, एक लाइट मशीन गन, 25 नग 303 राइफल, 2 नग 9 एमएम स्टैंड गन, एक नग 9 एमएम पिस्टल, एचई ग्रेनेड 12 नाग, राइफल ग्रेनेड 10 नग, ट्यूब लांचर 10 नग, माइक्रोफोन मोटोरोला 1 नग, नाइट विजन डिवाईस 1 नग, मोर्टार 1 नग, एचई बम 12 नग, पैराबम 2 नग एवं अन्य सामग्री लूट कर ले गए थे। इसके दो वर्ष बाद 16 अप्रैल 2008 को बीजापुर थाना क्षेत्र के पामेड़ के जंगल और खेतों में मुखबिरी के संदेह में 6 निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी। इन सभी शहीदों और निर्दोष दिवंगत आत्माओं को आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो मिनट मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, श्रीनिवास राव मद्दी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवास मिश्रा, योगेंद्र पांडे, रजनीश पाणिग्रही, नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, नगर अध्यक्ष प्रकाश झा, आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा, मनोहरदत्त तिवारी, शशिनाथ पाठक, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, राणा घोष, निर्मल पाणिग्रही, संतोष गौर, अविनाश सिंह गौतम, अभिलाष यादव, सुरेश मिश्रा, गुलाम अशरफ, वीरेंद्र जोशी, प्रमिला कपूर, बृजेश कपूर, वेंकटेश राव, विनायक बेहरा, संतोष गौर,अनिमेष सिंह चौहान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।