पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने शशिबाला कन्या शाला निर्माण कार्य की प्रगति पर कड़ी नजर रखी, 15 जून तक दोनों तल पूरा करने के दिए सख्त निर्देश!

रायपुर। पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आज शशिबाला कन्या शाला के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया और निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा काम में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी, और 15 जून 2025 तक दोनों तल का काम पूरी तरह से पूरा किया जाए।

इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के सभी प्रमुख अधिकारियों, जिसमें सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, जोन 1 के अध्यक्ष गज्जू साहू, और जोन 2 के कमिश्नर डॉक्टर आर.के. डोंगरे के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मूणत ने निर्देश दिया कि यह काम प्राथमिकता पर हो और नई कक्षा का प्रारंभ नए भवन में किया जाए।

2 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत वाले इस भवन की प्रगति को देखकर राजेश मूणत ने कहा शाला का निर्माण शब्द दर शब्द, गुणवत्ता के साथ और समय सीमा के भीतर होना चाहिए। अब यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम किसी भी हाल में इसे निर्धारित समय से पहले पूरा करें।

उन्होंने अधिकारियों से सतत निगरानी और कठोर समीक्षा की बात करते हुए यह भी कहा कि हीला-हवाला या लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके मुताबिक यह स्कूल भवन बच्चों की भविष्य की नींव है, और हम इस कार्य को सौ फीसदी निपुणता से पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *