कबीरधाम। कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में अचानक बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी भरा ई-मेल कश्मीर से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने ऑफिस परिसर में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया, और एसपी धर्मेंद्र छवाई के नेतृत्व में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर भेजी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में डॉग स्क्वाड को तैनात कर दिया गया है, जो पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटा है।
इस धमकी के बाद, कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर काफी भीड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी ऐतिहात बरते जा रहे हैं और धमकी की गंभीरता की जांच की जा रही है।