3 करोड़ की सौगात, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने डीडी नगर में डामरीकरण का भूमिपूजन किया – एक नई पहचान की ओर!

0 महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकांत राठौड ने दी ऐतिहासिक शुरुआत!

रायपुर। शहर के दिल में छुपे डीडी नगर वार्ड को 3 करोड़ रुपये की भव्य सौगात देने के लिए पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने  एक ऐतिहासिक शुरुआत की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के आदेश पर राज्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, और छ.ग. लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित तमाम गणमान्य नेताओं की उपस्थिति में किया गया।

राजेश मूणत का विकास मिशन, डीडी नगर को मिलेगी नई ऊंचाई!

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा डीडी नगर जैसे महत्त्वपूर्ण वार्ड के लिए 3 करोड़ का डामरीकरण कार्य शहर के लिए गेम चेंजर साबित होगा। यह शहर के हर कोने तक विकास की रफ्तार को पहुंचाने का हमारा सपना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य के तहत वह रायपुर पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। आगामी दिनों में इस क्षेत्र में 125 करोड़ रुपये के नए विकास कार्यों का भी शुभारंभ होने जा रहा है।

विकास की रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, अगर पार्किंग सुव्यवस्थित न हुई!
विधायक मूणत ने चेतावनी दी कि बारिश तक शहर में पार्किंग व्यवस्था न सुधारी गई, तो हम अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करेंगे! उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वो अपनी दुकानों में पार्किंग व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करें, वरना विकास की गाड़ी रुकने नहीं देंगे!

फाइबर ब्रिज और सरोना ब्रिज का काम शुरू होगा, डीडी नगर का रिंग रोड भी होगा शानदार!
राजेश मूणत ने वादा किया कि हीरापुर बंगाली होटल के पास फाइबर ब्रिज और सरोना ब्रिज का काम जल्द शुरू होगा। डीडी नगर के पास रिंग रोड को भी सुव्यवस्थित और खूबसूरत बनाया जाएगा, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को नए आयाम मिलेंगे।

महापौर मीनल चौबे का धन्यवाद संदेश – जनता की आस्था और समर्थन का दिल से आभार!
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि डीडी नगर वार्ड की जनता ने जिस प्रकार से उन्हें पार्षद और फिर महापौर के रूप में समर्थन दिया है, उसका दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने वादा किया कि शहर में पेयजल समस्या को हल करने में वो पूरी तरह से समर्पित हैं और डीडी नगर को पेयजल संरक्षण में भी एक मॉडल बनाएंगे।

राजेश मूणत: रायपुर के असली विकास पुरुष!
सभापति सूर्यकांत राठौड ने राजेश मूणत को रायपुर का विकास पुरुष करार दिया और कहा कि डीडी नगर को 3 करोड़ रुपये के सड़क डामरीकरण कार्य की सौगात देना इस बात का प्रमाण है कि राजेश मूणत ने हमेशा रायपुर के विकास के लिए अडिग संघर्ष किया है। वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विकास डीडी नगर को नई पहचान देगा, यह सिर्फ सड़क का काम नहीं, बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *