कलार समाज बस्तर जिला इकाई का हुआ गठन, कारिया सिंह दीवान बने जिला अध्यक्ष

० खेतीमल दीवान जिला सचिव और जीवन सेठिया युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बने 
भानपुरी। कलार समाज बस्तर संभाग के दिशा निर्देश पर भानपुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवड़ा बाजार स्थल में कलार समाज की बैठक हुई। बैठक में बस्तर जिले के छ: ब्लाक बस्तर, जगदलपुर, बकावंड, दरभा, तोकापाल एवं बास्तानार के समाजजन एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे। जहां सभी ब्लाक अध्यक्षों की सर्वसम्मति से कारिया सिंह दीवान को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
कलार समाज बस्तर जिला के सचिव पद पर खेतीमल दीवान एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए जीवन सेठिया निर्विरोध चुने गए। कलार समाज बस्तर संभाग के बैनर तले हुए जिला शाखा चुनाव में कलार समाज ब्लाक बस्तर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया। जिला गठन की पूरी प्रकिया मनोनयन पद्धति से हुई। संभाग इकाई आए प्रतिनिधि मंडल में रमेश पांडे, अक्षय पांडे, जीवन पांडे, अक्तू पांडे, बाल कुंवर प्रधान, अनंत जैन एवं चुनाव प्रभारी दल में एसएन जैन, शिबोराम सिन्हा, प्रदीप बघेल, सुमंत कन्यारी, सोनाधर सेठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए चुनाव कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण करवाया। जिला इकाई गठन के अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मंगल सेठिया ने समस्त समाजजनों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हमारा कलार समाज बस्तर संभाग के पंजीयन के 30 वर्षों बाद जिला इकाई का गठन हुआ है और इसकी मेजबानी करने का अवसर मिला। उन्होंने सभी ब्लाक अध्यक्षों और उनकी टीम का धन्यवाद किया। कार्यक्रम ब्लॉक बस्तर के ग्राम देवड़ा में होने के कारण ब्लॉक कोषाध्यक्ष शंकर नाग दिनभर व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्तर ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रहलाद दीवान, रमेश शार्दुल, सचिव पतिराम दीवान, सह सचिव गंगा सेठिया, मनबोध सेठिया, क्षेत्राधिकारी परमा दीवान, हरदेव बघेल, ईश्वर सेठिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लखेश्वर बैध ,उपाध्यक्ष रमेश दीवान, राजेंद्र दीवान सहित जीवन सेठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव कार्यक्रम का संचालन मुकेश दीवान ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कलार समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *