रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर, पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा की तस्करी करने के प्रयास में थे। आरोपियों को आमानाका थाना क्षेत्र स्थित टाटीबंध के पास काका ढाबा के समीप रंगे हाथ पकड़ा गया।
इस ऑपरेशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता प्राप्त की। दोनों आरोपी धर्मेन्द्र सिंह (44 वर्ष) और अमृतपाल सिंह (32 वर्ष) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मादक पदार्थ हेरोईन चिट्टा को अमृतसर, पंजाब से लाकर रायपुर में बिक्री करने की फिराक में थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 12.69 ग्राम हेरोईन चिट्टा, 1 तौल मशीन और बिक्री रकम, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,28,900 रुपये है, जब्त की। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के निरीक्षक परेश पांडेय, थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक सुनील दास, और टीम के अन्य सदस्य सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, आर. प्रशांत शुक्ला, अजय चौधरी, भूपेंद्र मिश्रा, हरजीत सिंह, कमल धनगर, और उपनिरीक्षक मिनेश्वर बघेल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने अब इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और नशे के नेटवर्क के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही है।