दुर्ग में खौ़फनाक हादसा: नशे में ट्रैक्टर चालक ने 6 लोगों को कुचला, 2 की मौत

०  गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क पर खून की धारा बह गई! जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में एक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने गुस्साए ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया, जब उसने घर के बाहर बैठे 6 लोगों को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब महिलाएं और बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठकर आराम कर रहे थे।

अचानक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर आया और इन बेखबर लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख अस्पताल जाते समय सड़क पर दम तोड़ दी। बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर समय पर मदद मिलती, तो इनकी जान बचाई जा सकती थी। पुलिस की लापरवाही और नशे में धुत चालक के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा काफी भड़क चुका है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी ट्रैक्टर चालक की नशे की हालत में होने की पुष्टि की गई है। वहीं, इस हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *