जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है।
मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली अनिल पुनेम और एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सली मारे गए थे। अनिल पुनेम अंबेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड था और सरकार ने उस पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210 व 202 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। इनमें से एक की शिनाख्त माटवाड़ा एलओएस कमांडरए सीएम अनिल पुनेम के रूप में हुई है। अनिल पुनेम अंबेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड था। वह पांच लाख रुपए का ईनामी था। अनिल पुनेम के विरूद्ध थाना गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ एवं जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में 2 मामला पंजीबद्ध हैं। जिला बीजापुर में इसके विरूद्ध 5 स्थाई वांरट लंबित हैं। दूसरे नक्सली शव की शिनाख्त पालो पोड़ियाम के तौर पर हुई। वह माटवाड़ा एलओएस सदस्य थी और उस पर 1 लाख रुपए का ईनाम था।उसके खिलाफ जिला बीजापुर के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, गंगालूर में 5 मामला पंजीबद्ध हैं। मारा गया तीसरा नक्सली दीवान मड़कम है, जो माटवाड़ा एलओएस सदस्य था। उस पर भी एक लाख लाख रुपए का ईनाम था। दीवान मड़कम के खिलाफ बीजापुर जिल्व के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, नेलसनार में 4 मामले पंजीबद्ध हैं।मुठभेड़ स्थल से 3 नग 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल्स एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, नक्सली सामग्री बरामद की गई है।