0 प्रशिक्षण लेने पहुंची प्रदेशभर से बालिकाएं
जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी का 6 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय जगदलपुर में आयोजित किया गया है। इसमें प्रांत के विभिन्न जिलों से आई बालिकाएं भाग ले रही हैं। यह वर्ग पूर्णतः आवासीय है जहां सभी बालिकाएं विद्यालय परिसर में रहकर वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
रविवार को वर्ग के प्रथम दिवस पर सर्व प्रथम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अमृत वचन एकल गीत गाकर वर्ग का प्रारंभ किया गया। इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों का परिचय विशेष अतिथियों से कराया गया। विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी वर्षभर शौर्य प्रशिक्षण शाखा चलाती रहती है।आज से यह शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जगदलपुर में आयोजित किया गया है। दुर्गा वाहिनी द्वारा इस शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के साथ उन्हें आत्मानिर्भर और सशक्त बनाना, आत्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा की भावना बढ़ाने के साथ साथ भारत की सांस्कृतिक परंपरा से बालिकाओं का परिचय कराना भी है। इस प्रशिक्षण द्वारा उनमें आत्मबल और मनोबल विकसित करते हुए आदर्श राष्ट्रवादी तैयार करना है। इसके द्वारा बालिकाओं में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्द दास दंडोतिया, दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका भारती सिंह, प्रीति दुबे, विभाग संयोजिका मातृशक्ति उमा गुप्ता, विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी, मंच पर उपस्थित रहे। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन करते हुए श्री नंददास दंडोतिया ने इस शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंनेकहा कि बालिकाओं के आदर्श जीवन के लिए यह वर्ग उपयोगी होता है अतः वर्ग का लाभ सभी को अवश्य प्राप्त करना चाहिए। इस वर्ग में अभी तक 130 बालिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मंच संचालन जिला संयोजिका शक्ति तनिषा मिश्रा ने किया।आज प्रशिक्षण वर्ग में जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, अमन शर्मा, पवन राजपूत पूर्व अध्यक्ष हरि साहू, सनी रैली, कैलाश ठाकुर, सुरेंद्र तिवारी अन्य उपस्थित रहे। मातृशक्ति संयोजिका हेमा गुरुवार, जनिता मंडावी, प्रज्ञा आचार्य, पार्वती परिहार उपस्थित थीं।