जगदलपुर। बस्तर के बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जुटे सुरक्षा बलों ने आज नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया 20 किलोग्राम का आईईडी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। आज 12 अप्रैल को बीडीएस, थाना कुटरू एवं रानीबोदली कैंप से 16 ए कंपनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाईनिंग डयूटी पर निकली थी। डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज अपरान्ह 1 बजे रानीबोदली से कत्तूर जाने वाले कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिटेक्ट किया गया। बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसुबो को विफल करते हुए आईईडी बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली।