0 प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी राशि डलवा ली अपने खातों में
बकावंड। विकासखंड बकावंड की कुछ ग्राम पंचायतों में घपलेबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंचायत सचिव और कांग्रेस नेता मिलकर मजदूरों के पसीने की कमाई हजम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टलनार ग्राम पंचायत से सामने आया है। मामले की शिकायत सांसद महेश कश्यप एवं कलेक्टर हरिस एस. से की गई है।
तेनसिंह सेठिया, नरसिंह पुजारी व अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की है कि टलनार ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की मनरेगा मजदूरी राशि का गबन किया गया है। प्रधानमंत्री आवास मनरेगा की 90 दिनों की मजदूरी राशि आवास हितग्राही और मजदूरी करने वाले मजदूरों की राशि को उनके खातों में डाल कर पंचयात के सहायक सचिव, पंच और अन्य व्यक्तियों के खाते में राशि मजदूरी मस्टर रोल भरकर राशि का गबन किया गया है। वास्तविक मजदूरों को न देकर पंचायत के जनप्रतिनिधि के खातों में राशि डाली गई है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती के नाम पर मस्टर रोल में हाजिरी डाल कर राशि का गबन किया गया है। ग्रामीणों ने सांसद, विधायक, कलेक्टर, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सीईओ से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने तथा मजदूरों को उनके हक की राशि दिलाने की मांग की है।