बीएसपी आवासों में 2 वक्त पानी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष जयदीप गुप्ता ने रखी थी मांग, सीएम ने बीएसपी प्रबंधन को लिखा पत्र

0 दोनों वक्त जलापूर्ति करने जयदीप गुप्ता की मांग पर अपर कलेक्टर की कार्रवाई

दल्ली राजहरा। ग्रीष्म ऋतु में नगर के बीएसपी कर्मी बहुल क्षेत्र टाउनशिप इलाके में बीएसपी प्रबंधन द्वारा एक पहर पेयजल जलापूर्ति की जाने से लगातार कर्मियों को होने वाली परेशानी के संबंध में कुछ कर्मियों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता जयदीप गुप्ता को अवगत करवाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए जयदीप गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व मुख्यमंत्री निज सहायक तुलसी कौशिक से हर दिन दोनों वक्त पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की गई थी। श्री गुप्ता की मांग पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखा गया था। बालोद जिले के अपर कलेक्टर द्वारा आईओसी राजहरा मुख्य महाप्रबंधक को रोजाना दोनों वक्त फिल्टर्ड पानी प्रदान करने की मांग पूर्ण करने हेतु पत्र जारी किया है। इस कार्रवाई से जल्द ही बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में दोनों वक्त फिल्टर्ड पानी की आपूर्ति शुरू हो सकती है। इस पहल के लिए बीएसपी कर्मी परिवारों एवं टाउनशिप इलाके के सभी निवासियों ने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, निज सहायक तुलसी कौशिक और जयदीप गुप्ता के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *