सुकमा। तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही। सुकमा और कोंटा के बाद अब दोरनापाल में का छापामार कार्रवाई की गई। वन विभाग के दो कर्मचारियों घर पर छापा मारा गया है। सुबह से एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के घर में मौजूद है। तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।