छोटे देवड़ा में गंगा को अवतरित करा दिया जिला पंचायत सभापति बनवासी मौर्य ने

0  गांव के गंगादेई मंदिर के पास कराए गए बोर से फूट पड़ी गंगा रूपी जलधारा 
बकावंड। जनसेवा में सदैव तत्पर रहने वाले बनवासी मौर्य जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद और भी दुगुनी ऊर्जा के साथ लोगों का दुख दर्द दूर करने में लग गए हैं। भीषण गर्मी के बावजूद जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति बनवासी मौर्य लगातार क्षेत्र के गांवों का दौरा कर वहां की समस्याओं का जायजा लेकर उन्हें दूर करने और प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। बनवासी मौर्य को जबसे जिला पंचायत के खेल और युवा कल्याण विभाग का सभापति बनाया गया है, तबसे वे क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही श्री मौर्य इस भीषण गर्मी के दौर में क्षेत्र के ग्रामीणों को जल संकट से राहत पहुंचाने का भी कामकर रहे हैं। अपने संज्ञान में आने के बाद बनवासी मौर्य ने ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में जल संकट दूर करने के लिए पहल की। छोटे देवड़ा के गंगादेई माता मंदिर प्रांगण में जिला पंचायत सदस्य खेल युवा कल्याण समिति सभापति बनवासी मौर्य के द्वारा अपनी जिला पंचायत निधि से बोर खनन कार्य कराया गया। 10 अप्रैल को बोर खनन के दौरान ग्रामीण तब खुशी से झूम उठे जब बोर से मां गंगा की जल धारा फूट पड़ी। बोर में भरपूर पानी मिलने पर ग्रामवासी बहुत खुश हैं।

नेक नीयत से काम का सुफल
इस मौके पर सरपंच संतोष कश्यप, उप सरपंच राहुल सोनवानी, पड़ेश्वर सुंदर कश्यप एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सरपंच संतोष कश्यप ने कहा है कि इंसान अगर नेक नीयत से कोई काम करता है, तो उसका परिणाम भी उत्तम रहता है। बनवासी मौर्य भैया ने नेकदिली से हमारे गांव के गंगादेई मंदिर के पास बोर खनन कराकर हमारे गांव में गंगा मैय्या को अवतरित करा दिया है। सरपंच संतोष कश्यप, उप सरपंच राहुल सोनवानी, पडेश्वर, सुंदर कश्यप और ग्रामीणों ने बोर खनन कराकर जल संकट दूर करने पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति बनवासी मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *