PM लोन योजना के नाम पर 6 लाख का फर्जीवाड़ा! किसान से ब्लैंक चेक लेकर उड़ाए 4.5 लाख, आरोपी फरार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर एक किसान को 6 लाख के लोन का सपना दिखाकर ठग ने उसके खाते से 4.5 लाख रुपये उड़ा लिए। आरोपी ने पहले भरोसा जीता, फिर दस्तावेज और ब्लैंक चेक लिया… और फिर रकम लेकर ऐसे गायब हुआ जैसे गधे के सिर से सींग!

पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सारधा का है, जहां रहने वाले किसान अमित कुमार ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका जान-पहचान वाला ही उसे लूट लेगा।

लोन मिलेगा कहकर लिए दस्तावेज – फिर चेक से उड़ाए लाखों

1 अप्रैल को आरोपी मनोहर रात्रे ने खुद को लोन दिलाने वाला एजेंट बताते हुए प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 6 लाख रुपये लोन दिलवाने का झांसा दिया। इस झांसे में आकर किसान ने अपना आधार, पैन, राशन कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और एक ब्लैंक चेक उसे सौंप दिया।

किसान अमित को उम्मीद थी कि कुछ ही दिनों में उसके खाते में लोन की रकम आएगी। लेकिन हुआ इसके उलट।

4 अप्रैल को अमित के फोन पर आया SMS – 4.5 लाख कट गए

4 अप्रैल को अमित के मोबाइल पर एक SMS आया जिसमें बताया गया कि 4.5 लाख रुपये उसके खाते से किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं। ये सुनते ही अमित के होश उड़ गए। उसने तुरंत मनोहर को फोन लगाया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ आ चुका था।

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी

सिरगिट्टी पुलिस ने किसान की शिकायत पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मनोहर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *