रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि जिस छत्तीसगढ़ मॉडल को प्रदेश की 3 करोड़ जनता ने सिरे से खारिज कर दिया, अब उसी फेल मॉडल को कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अपनाना चाहता है। साव ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस का भविष्य अब उसके अपने फैसलों से तय है – और वह रास्ता सीधा बर्बादी की ओर जाता है। कांग्रेस के अधिवेशन और रणनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा जिस पार्टी की प्रदेश इकाई हर चुनाव में औंधे मुंह गिरती रही विधानसभा, लोकसभा, निकाय, पंचायत – उस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना किसी राजनीतिक आत्महत्या से कम नहीं!
आपसी सिर फुटौव्वल में उलझी कांग्रेस
अरुण साव ने कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को लेकर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लगे हैं। सत्ता से बाहर होने के बाद भी उनका अहंकार कम नहीं हुआ। इसलिए जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है।
दुर्ग की घटना पर भी कांग्रेस की राजनीति – शर्मनाक: साव
दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई दर्दनाक घटना पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कांग्रेस को इस अमानवीय त्रासदी में भी राजनीतिक रोटियां सेंकने की शर्मनाक कोशिश करनी थी। उनकी जांच समिति गई, लेकिन मकसद संवेदना नहीं, सिर्फ सियासत था। साव ने साफ कहा – यह बेहद संवेदनशील मामला है, पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
भारतमाला घोटाले पर ईओडब्ल्यू की जांच तय – सांय-सांय होगी कार्रवाई: साव
भारत माला प्रोजेक्ट में घोटाले के आरोपों पर सरकार का रुख सख्त है। डिप्टी सीएम ने कहा अधिकांश मामले राजस्व से जुड़े हैं, जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन अब ईओडब्ल्यू से व्यापक जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई सांय-सांय की तरह होगी इतनी तेज़ कि सबक बन जाएगी।
गांव-गांव पानी पहुंचेगा, सरकार की प्राथमिकता: साव
प्रदेश में पेयजल संकट को लेकर साव ने कहा गांवों से लेकर शहरों तक पानी की हर समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। PHED पूरी ताकत से काम में जुटा है, और नगरीय निकायों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि कहीं भी पानी की दिक्कत न हो।